किरोना महामारी के कारण कहीं भी जाने पर प्रतिबंध के कारण काफी समय उपलभ्द हो गया । मेरी पहली पुस्तिका आध्यात्मिक संचित सुमन वाटिका का संकलन पूरा हो चुका है । मेरे एक वैष्णव मित्र श्री संघाणी जी ने परामर्श दिया कि मुझे इस खाली समय का सदुपयोग करना चाहिए और श्रीमद्भागवत आदि से आध्यत्मिक ज्ञानवर्धक कथाओं का संकलन करना चाहिए । उन के परामर्श पर मैं ने श्रीमद्भागवत ,रामायण आदि से कुछ कथाओं के संकलन का प्रयास किया है । किरोना लॉक आउट के कारण कोई भी हिंदी भाषा का टाइपिस्ट न मिल पाने से मैंने स्वयं हिंदी में टाइपिंग सीख कर हिंदी में टाइपिंग करने का प्रयास किया है । शब्दों के स्पेलिंगों में गलतियां होना स्वभाविक है । मेरी पत्नी कमलेश ने स्पेलिंगों को ठीक करने में बहुत सहयोग दिया है ।
आशा है यह कथा संग्रह उन लोगों को जो समय के अभाव से शास्त्र नहीं पढ़ पाते, विशेष कर नई पीढ़ी के लोगों को काफी ज्ञानवर्धक और आनंद दायक लगेगा । कुछ त्रुटियां हो सकती हैं । उसके लिए क्षमा याचना ।
Nitya Publications, Bhopal MP, India is a fast growing publisher and serving at national and international level. We are publishing all type of books like educational books, seminar / conference proceeding, reports, thesis, story books, novels, poetry books and biographies etc with ISBN.