आभारोक्ति
मैं, अपने इस शोध प्रबन्ध के विषय में कुछ कहूँ कि इससे पहले मैं अपना कर्तव्य समझता हूँ कि अपने सभी गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ, जिनके सहयोग से मैं यह शोध कार्य को पूर्ण कर पाया हूँ । सर्वप्रथम मै, अपने आदरणीय शोध निर्देशकप्रोफेसर (डॉ०) आर० एस० पथनी सर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँजिन्होनें मुझे अपनी शोध समस्या चुनने में निर्देशन तो किया ही, अपितु उनके सहयोग, उचित मार्गदर्शन एवं मृदु व्यवहार ने सतत् प्रोत्साहित किया । अपना बहुमूल्य समय एवं सुझाव देकर मुझे इस शोध समस्या को पूर्ण करने के लिए सक्षम बनाया है । अपने अंतर्मन से आपके प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।
इस शोध कार्य के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर एवंमेरे इष्टदेव एवं अपनी माँ श्रीमती लीला वती राठौड़ और पिता श्री जगत सिंह राठौड़ के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ । जिनके आशीर्वाद से यह शोध कार्य समय से पूर्ण हो सका। मैं, अपनी पत्नी श्रीमती सुरभि राठौड़ एवं पुत्र वैदिक सिंह राठौड़ व समस्त परिवारजनों छोटे-बड़े भाई बहनों (विशेषकरराधा रानी) के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूँ । जिन्होंने मुझे इस शोध कार्य को पूर्ण करने में कदम-कदम पर हिम्मत, सहयोग एवं निश्चल प्रेम प्रदान करके कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
मैं, अपने साथी शोधकर्ताओंऔर सभीशुभचिंतकोंएवं साथीगणडॉ० आर. के. अवस्थी, डॉ० ए. एस. यादव एवं श्रीदीपक सिंह, श्री धनंजय कुमार के प्रति बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ जो मुझे अपने व्यक्तिगत सुझावों एवं विचारों से समय-समय अनुग्रहित करते रहे । मै, उन सभी लेखकों, प्रकाशकों तथा विद्वानजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ । जिनकी की सहायता से इस शोध प्रबन्ध में मुझे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्राप्त होता रहा है ।
आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
Nitya Publications, Bhopal MP, India is a fast growing publisher and serving at national and international level. We are publishing all type of books like educational books, seminar / conference proceeding, reports, thesis, story books, novels, poetry books and biographies etc with ISBN.