हम आपदाओं को रोक नहीं सकते, परन्तु उसके प्रभाव एवं जोख़िम को प्रबंधनीय विधा या ज्ञान से कम अवश्य किया जा सकता है, जिसके लिए हमें ‘आपदा प्रबंधन’ जो कि एक विशुद्ध वैज्ञानिक तथा प्रबंधनीय अवधारणा है को जानने का प्रयास करना आवश्यक है । हमेशा कहा जाता है कि “इलाज से बेहतर रोकथाम है” (Prevention is better than cure)
‘आपदा प्रबंधन’ की प्रबंधनीय अवधारणायें आपदाओं के पूर्व के वर्षों के अनुभवों, विवेचना तथा वैज्ञानिक अनुसन्धान पर आधारित होने के कारण इसके प्रयोग व जानकारी से न केवल स्वयं को बल्कि, हमारे परिवार तथा समाज को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रखा जा सकता है ।