डॉ. सुरेष षुक्ल ‘चन्द्र’ जी का जन्म 8 फरवरी, 1936 ई. षनिवार (फाल्गुन कृश्ण पक्ष 1 सम्वत 1992 दि. 1 दिन में डे़ढ़ बजे।) को नैनिहाल (तौरा ग्राम) में हुआ था।1 तौरा ग्राम उन्नव जिले में है। उन्नाव से पुरवा मौरावाँ जानेवाली सडक के पास, मंगल खेड़ा बस स्टैंड़ के कुछ पहले पड़ता है। तौरा गाँव उन पाँच गाँवों में आता है। सुरेषचन्द्र जी के पिता का नाम यज्ञदत्त और माता का नाम जगसेना देवी था।
डॉ. सुरेष षुक्ल ‘चन्द्र’ जी कान्यकुब्ज ब्राम्हण, पुरैनियाँ नभेल फतहाबादी षुक्ल है। उनका गोत्र साकृत और मरजाद बीस विष्वा है। वे भाऊ पुरखा के वंषज है।3 उनके कुलदेवता गोसाई और कुलदेवी दुर्गा है।
डॉ. सुरेष षुक्ल ‘चन्द्र’ जी का पैतृक गाँव राजापुर गढेवा है।5 यह उन्नाव जिले की पुरवा तहसिल में है। कानपुर रायबरेली रेलवे लाइन के, बीघापुर स्टेषन उतरकर राजापुर गढ़ेवा जाया जाता है। बीघापुर स्टेषन से यह गाँव लगभग चार मील की दूरी पर है। उनके गाँव से उनका ननिहाल तौरा लगभग बारह मील दूर है जहाँ उनका जन्म हुआ था।