‘
इस बुक को लिखने की शुरूआत 14 फरवरी 2021 से हुई। मिस सुरभि डोडवानी, जो कि इस बुक के राइटर और मिस लीसा शर्मा बुक राइटर होने के साथ रोस्टडी में बिज़नेस काउंसलर भी हैं। वे दोनों कंपनी की इनिशियल एज से लेकर अब-तक कंपनी से जुडे़ रहे हैं, और इन्होंने एक आइडिया से लेकर रोस्टडी कम्पनी बनने तक की पूरी जर्नी देखी है। इनका इस बुक को लिखने के पीछे का उद्देश्य यह है कि वे युवाओं में स्टार्टअप के प्रति जागरूकता बढ़ा सकें। इससे हमारे देश में स्टार्टअप कल्चर का विकास होगा और हमारे देश की इकोनॉमी बढ़ेगी। इस बुक में इन्होंने एक स्टार्टअप को कंपनी कैसे बनाए और एक फाउण्डर का जीवन कैसा होता है इस बारे में कम-से-कम शब्दों में समझाने की कोशिश की है।