Description
प्रिय पाठकों,
नित्या पब्लिकेशन की प्रथम संस्करण की पुस्तक ‘36 गढ़ बोध’ पाठकों की सेवा में प्रस्तुत करते
हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की सभी प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान
में रखकर तैयार की गई है। 36 गढ़ बोध छ.ग. पीएससी में चयनित अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा (डिप्टी
कलेक्टर) द्वारा अपने तैयारी के दौरान तैयार की गई नोट्स को नए समसामयिक मुद्दो के साथ
समाहित करते हुए सहस्त्र टीम द्वारा तैयार की गई। जिससे छत्तीसगढ़ की सभी प्रतियोगी परीक्षा की
तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सरल एवं सुबोध रूप से पाठ्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
अशुद्धियों की संभावना न्यूनतम रहे इसलिए पुस्तक का कई चरणों में सूक्ष्म निरीक्षण किया गया
है, अर्थात् पुस्तक की रचना में गुणवत्ता को लेकर पूर्ण सावधानी बरती गई है। हमारा प्रयास यही है कि
हम आपकी सफलता मंे सक्रिय भागीदारी करें और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत् भी हैं।
इस अंक को छत्तीसगढ़ प्रतियोगी परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं पूर्व वर्ष में आये हुए प्रश्नों को ध्यान
में रखकर तैयार की गई है। जिससे प्रतियोगियों का समय व्यर्थ न हो और प्रतियोगी परीक्षा में दुगुना
लाभ मिल सके। हमारी टीम सदैव अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास कर रही है। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की
तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को संक्षिप्त, सारगर्भित व शुद्ध अध्ययन सामग्री प्राप्त हो सके। यह अंक
निश्चित रूप से उन प्रतियोगियों के लिए लाभदायक होगा जो निरंतर कठोर परिश्रम कर रहे है। हमें
पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक आपकी तैयारी में ‘मील का पत्थर’ साबित होगा।